क्यू आर कोड (QR Code) क्या है?
QR code, बार कोड का एक टू-डाइमेन्सनल वर्जन है, जो मशीन रीडेवल ऑपिटिकल लेवल में इन्फोर्मेशन को स्टोर करता है। एक QR स्कैनर का प्रयोग करके इसमें संग्रहित जानकारी तक पहुंचा जा सकता है।
इसका डिजाइन एक स्क्वायर बोक्स जैसा होता है, जिसमें व्हाइट बैकग्राउंड के ऊपर स्कैवर ब्लैक माडयूल बने होते हैं। एक QR code में URL, कॉनटेक्ट डिटेल और टैक्सट और अन्य प्रकार का डाटा स्टोर किया जा सकता है।
जब भी आप किसी मॉल में जाते है या किसी दुकान में कोई सामान खरीदते है तो आपने उस प्रोडक्ट के ऊपर एक QR code बना देखा होगा। उस QR code को स्कैन करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
QR code कई तरह की इन्फोर्मेशन को स्टोर कर सकता है। इस कोड में कई इन्फोर्मेशन छुपी हुई हो सकती हैं, ये इन्फोर्मेशन आपका मोबाइल नम्बर, पता, वेबसाइट का लिंक और ई-मेल आईडी हो सकती हैं।
QR code फुल फार्म: QR code की फुल फार्म हैः क्विक रेस्पोन्स कोड (Quick Response Code)
QR code को रीड कैसे करे?
QR code को रीड करने के लिए, आप प्ले स्टोर से QR code scanner app डाउनलोड कर सकते हो। इससे आप आसानी से किसी भी QR code को स्कैन कर सकते हैं। वैसे आजकल ज्यादातर फोन में QR code स्कैनर की सुविधा दी जा रही है।
QR code को कैसे बनाते हैं?
QR code को जनरेट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने कम्पयूटर पर गूगल खोल लें उसमें आप www.goqr.me टाइप कर सर्च करें।
इसके बाद आपको सबसे पहला लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जिसमें सबसे ऊपर लिखा मिलेगा QR code generator।
इस होम पेज पर सबसे बायीं तरफ 1 नम्बर पर टाईप लिखा दिखायी देगा। इसका मतलब यह है कि आप किस तरह का QR code बनाना चाहते है जैसे यहां पर आपको 6 ऑप्शन मिलेगें।
पहले नम्बर पर आप किसी वेबसाइट के URL के लिए QR code बना सकते है।
इसके बाद मध्य में नम्बर 2 पर कन्टेंटस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको उस वेबसाइट का URL लिखना होगा जिसके लिए आप QR code जनरेट करना चाहते हैं।
इसके बाद सबसे दायीं तरफ नम्बर 3 पर द आपको QR code का लाइव प्रीब्यू देख सकते हैं। QR code को बनाने के बाद आप नीचे दिये गये ऑप्शन पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।