सर्वर (Server) क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

सर्वर (Server) क्या होता है?

सर्वर एक मुख्य कम्पयूटर है जो केन्द्रीय कम्पयूटर के रूप में कार्य करता है और क्लॉइन्ट को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। सर्वर कम्पयूटर की क्षमता सामान्य कम्पयूटरों की तुलना में अधिक होती है।

अगर हम इसको एक हार्डवेयर के रूप में देखते हैं तो सर्वर सिर्फ एक कंम्पयूटर है जिसके पीछे मॉनिटर पर कोई काम नहीं करता। सर्वर कम्पयूटर पर सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर साधन जैसे प्रिंटर, प्लॉटर इत्यादि उपलब्ध रहते हैं।

सर्वर (Server) क्या करता है?

सर्वर एक नेटवर्क पर जानकारी एक्त्र करता है और भेजता है। यह एक स्थानीय नेटवर्क हो सकता है या यह एक कोई बड़े स्तर का नेटवर्क हो सकता है।

सर्वर (Server) कैसे काम करता है?

जब भी हम इंटरनेट का उपयोग कर रहे होते हैं तब हम एक सर्वर का उपयोग कर रहे होते हैं। जब आप ब्राउजर में किसी वेबसाइट का यू.आर.एल टाइप करते हैं तो आपका कंम्पयूटर उस वेबसाइट को होस्ट करने वाले सर्वर से संचार करता है और सम्बंधित डाटा को आपके कम्पयूटर पर भेजता है। यह प्रकिया कुछ इस तरह काम करती है।

  • जब आप एक URL दर्ज करते हैं तब आपका वेब ब्राउजर एक वेब पेज का अनुरोध करता है।
  • वेब ब्राउज़र उस साइट के लिए एक पूर्ण URL का अनुरोध करता है जिसे वह प्रदर्शित करना चाहता है
  • यह जानकारी सर्वर को भेजी जाती है
  • वेब सर्वर साइट को प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक सभी डेटा ढूंढता है और बनाता है (यही कारण है कि कुछ साइटें दूसरों की तुलना में जल्दी लोड होती हैं)
  • आपका वेब ब्राउज़र डेटा प्राप्त करता है और आपको वेबसाइट प्रदर्शित करता है

सर्वर (server) क्या होता है

सर्वर (Server) के प्रकारः

फाइल सर्वरः फाइल सर्वर की स्टोरेज क्षमता अत्यधिक होती है। इसमें कई हार्ड डिस्क का प्रयोग किया जा सकता है। फाइल सर्वर पर डाटा फाइलें, डाटाबेस व प्रोग्राम हो सकते है और लोकल एरिया नेटवर्क जुड़े सभी कम्पयूटर सर्वर पर स्टोर सूचना व प्रोग्राम को शेयर कर सकते हैं।

प्रिंट सर्वरः प्रिंट सर्वर में एक या अधिक प्रिंटर जुड़े रहते हैं। लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े सभी कम्पयूटर प्रिंट सर्वर से जुड़े प्रिंटरों का उपयोग प्रिंटिग के लिए कर सकते हैं। जब भी कोई यूजर एक प्रिंट का कार्य प्रारम्भ करता है तो यह प्रिंट सर्वर की प्रिंट क्यू में जुड़ जाता है। प्रिंट सर्वर क्यू में से एक-एक करके प्रिंट जॉब को प्रिंटिंग के लिए भेजता रहता है।

प्रोक्सी सर्वरः क्लाइन्ट और अन्य सर्वर के मध्य स्थित सर्वर प्रोक्सी सर्वर कहलाता है।

Hub के बारे में जानने के लिए पढ़े- लिंक पर क्लिक करें

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *