गरेना फ्री फायर एक बैट रॉयल गेम है जो 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा विकसित और गरेना द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगें कि फ्री फायर गेम डाउनलोड फॉर PC कैसे करें।
इस गेम में आपको दुनिया के अन्य 49 खिलाड़ियों के साथ एक रहस्यमय द्वीप पर छोड़ दिया जायेगा। यहां उतरने के बाद, शुरूआत में आपके पास कोई हथियार नही होगा आप बिल्कुल निहत्थे होगें। आपको अपने दुश्मनों को मारने के लिए जल्दी से जल्दी बंदूकें और अन्य हथियारों को ढूंढना होगा।
आपके पास जितनी शक्तिशाली बंदूकें होगीं, आप उतने ही शक्तिशाली बनेगें और आपके जीवित रहने की संभावना उतनी ही बढ़गी। इस खेल में आपको हर समय चौकन्ना रहना पड़ेगा क्योंकि आपके ऊपर कहीं से हमला हो सकता है।
इस खेल की विशेषता यह है कि इसमें कुछ मिनटों के बाद सुरक्षित क्षेत्र कम होता जाता है और आपको सुरक्षित रहने के लिए एक सुरक्षित क्षेत्र में रहना होगा। यदि आप अंत तक अपने आप के बचा के ऱखते हैं तो इस खेल में आपकी जीत होगी और बिजेता कहलायेगें।
फ्री फायर को PC में डाउनलोड कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने कम्पयूटर पर https://www.freefirepc.com/ वेबसाइट को खोलना है। यहां आपको एक डाउनलोड ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
फ्री फायर डाउनलोड करने के बाद, आप नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करके, इसे आप अपने कम्पयूटर पर इंस्टाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऊपर दी गयी वेबसाइट पर जाकर Garena Free Fire को पी.सी के लिए डाउनलोड करें।
- इसके बाद विनरार या अन्य किसी सॉफ्टवेयर की सहायता से गरेना फ्री फायर जिप फाइल को एक्सट्रेक्ट करें।
- इसके बाद ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर को इंस्टाल करें और इसको अपने कम्पयूटर पर खोलें।
- इसके बाद गरेना फ्री फायर एप्लीकेशन को ब्लूस्टैक्स में ड्रैग एंड ड्रॉप करें।
- अव गरेना फ्री फायर आपके कम्पयूटर में इंस्टाल होना शुरू हो जायेगा। इंस्टाल होने के बाद आप इसे अपने कम्पयूटर पर खेल सकते हो।
मोबाइल में फ्री फायर इंस्टाल कैसे करेंः
मोबाइल में फ्री फायर को इंस्टाल करना बहुत ही आसान है। इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर खोलना पड़ेगा और फिर उसमें free fire सर्च करना है। जैसे ही सर्च पर क्लिक करेंगें आपको Garena Free Fire: world series लिखा दिखायी देगा। फिर आप इंस्टाल पर क्लिक करें। यह गेम 710 एमबी का है। कुछ ही देर में यह इंस्टाल हो जायेगा और आप इसे खेल सकते हैं।
फ्री फायर सिस्टम रिक्वायरमेंट्स:
- ऑपरेंटिग सिस्टमः विन्डो 10. विन्डो 8.1, विन्डो 8, विन्डो 7, विन्डो विस्टा एसपी2, विन्डो एक्सपी एसपी3 (32 बिट)
- मिनिमम प्रोसेसरः ड्यूल कोर 2+ गीगा हर्टज
- रेकमेंड प्रोसेसरः इन्टेल कोर i5-680
- मिनिमम मैमोरीः 2 जीबी रैम
- रेकमेंड मैमॉरीः 6 जीबी रैम
- ग्राफिक्सः Nvidia एच.डी ग्राफिक्स 3000 या इससे उच्च
- डायरेक्ट एक्सः वर्जन 11
- स्टोरेजः 4 जीबी
फ्री फायर मोबाइल रिक्वायरमेंट्स:
- रैम – 500 एमबी/1 जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टमः कम से कम एंड्राइड 4.0 आईस क्रीम
- सी.पी.यूः इंटेल क्वाड-कोर
- स्टोरेज स्पेसः 600 एमबी