Aadhaar Card कैसे बनायें | Aadhaar Card अपडेट करें | Aadhaar Card मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें | Aadhaar Card डाउनलोड करें

aadhaar card

आधार कार्ड क्या है? | What is Aadhaar Card?

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार द्वारा, भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला 12 अंको की विशिष्ट संख्या वाला पहचान पत्र है। यह एक यूनीक नम्बर होता है जो प्रत्येक नागिरक को उसकी विशिष्ट पहचान दिलाता है। यह भारत में किसी भी ब्यक्ति के पहचान और पते के प्रमाण के रूप में प्रयोग किया जाता है।

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है?| What is Masked Aadhaar Card?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) ने आधार कार्ड की सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए मास्कड आधार कार्ड नामक एक सुविधा शुरू की है।

मास्कड आधार कार्ड एक नियमित आधार कार्ड के समान है जिसमें अंतर यह है कि इसमें आधार संख्या आंशिक रूप से छिपी हुई है।

मास्कड आधार कार्ड में, 12 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या को आंशिक रूप से कवर किया जाता है ताकि यह सुरक्षित हो सके।

इसमें केवल आधार संख्या के अंतिम चार अंक ही दिखाई देते हैं और बाकी को क्रास कर दिया जाता है। आधार कार्ड में अन्य विवरण समान रहते हैं जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और क्यूआर कोड

आधार कार्ड कैसे बनायें

आधार कार्ड(Aadhaar Card) कैसे बनाये?

  • इसके लिए पहले आपको अपने पास में किसी बैंक या पोस्ट आफिस स्थित आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर जाना होगा जहां आपको एक स्लिप दी जाएगी। फिर आपको अपनी स्लिप पर लिखे नं के आधार पर इंतजार करना होगा।
  • जब आपका नं आयेगा तब आपको वेरिफिकेशन के लिए अंदर बुलाया जायेगा।
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना आइडिन्टिटि प्रूफ व एड्रेस प्रूफ सेन्टर पर दिखाना होगा।
  • इसके बाद आपके रेटिना स्कैन व फिंगर स्कैन किये जायेगें। और आपसे कुछ जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, पता आदि, मांगी जाएंगी। जिसके आधार पर आपकी आधार कार्ड एप्लीकेशन भरी जाएगी।
  • फार्म भरने के बाद आपको एक Acknowledgement receipt प्रदान की जाएगी। लगभग 20 दिनों के बाद आपका आधार कार्ड आपके बताये हुए पते पर पहुंच जाएगा।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए किन-किन डाक्यूमेंटस की जरूरत होती है?

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको तीन डाक्यूमेंटस की जरूरत होती है। पहला है आइडेंटिटी  प्रूफ और दूसरा है एड्रेस प्रूफ और तीसरा है बर्थ सर्टिफिकेट

आधार कार्ड(Aadhaar Card) डाउनलोड कैसे करे? (मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?)

1- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास पुराना आधार कार्ड या अगर नये आधार के लिए अप्लाई किया है तो उसका एनरोलमेंट नम्बर, रखना होगा।

2- इसके बाद आपको UIDAI  वेबसाइट, uidai.gov.in पर जाना है। वेबसाइट खुलने के बाद  होम पेज पर सबसे वायीं तरफ आपको My Aadhaar लिखा दिखायी देगा। इसके बाद आपको My Aadhaar क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगें, सबसे बायीं तरफ आपको Get Aadhaar  लिखा  दिखायी देगा जिसमें आपको चौथे नं पर Download Aadhaar क्लिक करना है।

3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप को  Aadhaar no., Enrolment ID , Virtual ID इनमें से किसी एक को भरना होगा। साथ ही आपको मास्क्ड आधार कार्ड का आप्शन मिलेगा अगर आप इस बॅाक्स में टिक  करते है तो आपको डाउनलोड में मास्क्ड आधार कार्ड प्राप्त होगा।

4- ये  जानकारी भरने के बाद, आपको ओटीपी भरने का ऑप्शन मिलेगा जिसके लिए आपको Send OTP पर क्लिक करना पड़ेगा। कुछ समय बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा,जिसको आपको भरना होगा।

5- इसेक बाद आपसे आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा। आधार डाउनलोड करने के लिए, आपको एक पासवर्ड डालना होगा। इस पासवर्ड में शुरू के चार लेटर आपके नाम के होगें और आखिरी चार लेटर आपको बर्थ ईयर के होंगे। माना आपका नाम Arvind है और जन्म 1990 मे हुआ है। तो आपका पासवर्ड ARVI1990 होगा।

आधार कार्ड(Aadhaar Card) में नाम, पता और जन्म तिथि, कैसे अपडेट करें?

 UIDAI  के द्वारा अपडेट सेवा को पुनः शुरू कर दिया  गया है। आप, घर बैठे स्वंय ही अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। UIDAI  की इस सर्विस के तहत आप, अपने नाम के अलावा, अपना पता, जन्म तिथि और जेन्डर आदि अपडेट करवा सकते है। इसके लिए आपका मोबाइल नं UIDAI में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

प्रक्रियाः

  • सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
  • बेवसाइट खुलने के बाद, आपको यहां, My Aadhaar के नाम से एक आप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Update your Aadhaar पर जाना होगा और Update your demographics data online कालम पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप यहां क्लिक करेगें, uidai.gov.in का पेज ओपन होगा। इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का आधार नं डालकर लागिन करना होगा।
  • फिर आप Captcha भरकर, send OTP क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नं पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आप उस सेक्शन का सेलक्ट करें जिसे आप अपडेट कराना चाहतें है। आप जो भी अपडेट कराना है उसके लिए आपके पास प्रूफ होना आवश्यक है। सभी डिटेल देने के बाद आपके पास एक OTP आयेगा, जिसे डालकर आप सेव चेंज पर क्लिक करें। इस तरह आपकी डिटेल चेंज हो जाएगी।

आधार से कौन सा मोबाइल नं लिंक है, कैसे लगाएं पता?

अगर आपको यह नही पता कि आपके आधार से कौन सा मोबाइल नं लिंक है तो आप यह बहुत आसानी से जान सकते हैं। इसके अलावा आप यह भी जान सकते है कि आपका मोबाइल नं आधार से लिंक है भी या नही।

प्रक्रियाः

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट gov.in  पर जाएं। इसके लिए नीचे दिये गये लिंग पर क्लिक करें।
  • अब my aadhar के आप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको एक नया आप्शन Aadhar Service मिलेगा। Aadhar Service में पहला आप्शन Verify an Aadhar number होगा।
  • फिर आपको Verify an Aadhar number पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नयी बिंडो खुलेगी। यहां आप आधार नं डालेगें और कैप्चा कोड को भरें।
  • अव प्रोसीड टू वेरिफाई पर क्लिक करें और आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस दिखायी देगा।
  • इसमें आप कई डिटेल्स वेरिफाई कर सकते हैं जैसे आधार नं, उम्र, राज्य और मोबाइल नं। अगर आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नं लिंक नही होगा तो यहां पर कुछ नही लिखा होगा। इसका मतलब यह है कि आपके आधार से कोई नं नहीं जुड़ा है।
  • और अगर आधार से कोई मोबाइल नं जुड़ा हुआ होगा तो यहां नं के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे। इस प्रकार आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार के साथ कौन सा मोबाइल नं जुड़ा हुआ है।

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नं को रजिस्टर कैसे करें?

 अगर आपका मोबाइल नं आपके आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप कुछ स्टेप्स फोलो करके बहुत आसानी से अपना रजिस्टर करा सकते हैं। तो आइये जानते है कि कैसे आप आधार कार्ड के साथ मोबाइल नं को लिंक कर सकते हैं।

  • इसके लिए पहले आपको आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाना पड़ेगा।
  • फिर आपको आधार कार्ड सुधार फार्म फिल भरना होगा और जिस मोबाइल नं को आप रजिस्टर करना चाहते हैं उस मोबाइल नं को इस फार्म में भर दें और फार्म जमा कर दें।
  • फिर वैरिफिकेशन के लिए आपको अपना बायोमैट्रिक स्कैन करना होगा।
  • इसके बाद सेन्टर द्वारा आपको एक रसीद दी जाएगी जिस पर आपको एक यूनिक रिक्वेस्ट नं मिलेगा। इस नम्बर का इस्तेमाल आप अपना स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं।
  • जब आपका मोबाइल नं आधार नं के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के OTP मैसेज इस नम्बर पर प्राप्त होने शुरू हो जाएगें।
  • मोबाइल नं अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए आपको किसी डाक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ेगी। आपको सिर्फ सुधार फार्म भरना होगा व फार्म पर जिस नं को अपड़ेट कराना चाहते हो वह भरना होगा।
  • आधार में अपना मोबाइल नं रजिस्टर कराने के लिए आपको सेन्टर पर 25 रूपये का शुल्क देना होगा।

 आधार कार्ड(Aadhaar Card)आवश्यकता और उपयोगः

  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • जनधन खाता खोलने के लिए
  • एलपीजी सिलेन्डर की सबसीडी पाने के लिए
  • ट्रेन टिकट में छूट के लिए
  • परीक्षाओं में पहचान पत्र के रूप में
  • जीवन प्रमाणपत्र के लिए
  • डिजिटल लाकर के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • आयकर रिटर्न के लिए
  • सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए
  • छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए

PVC आधार कार्ड क्या है?

आज आप स्वंय अपने ही मोबाइल नम्बर से अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनावा सकते हो। सरकार ने अव पीवीसी कार्ड पर आधार कार्ड प्रिंट कराना मान्य कर दिया है। पीवीसी का मतलब है पौलिविनाइल क्लोराइड और यह प्लास्टिक का एक रूप है।

पीवीसी कार्ड की सुविधा स्वंय UIDAI  द्वारा उपल्ब्ध करायी गयी है। पीवीसी आधार कार्ड, बैंक के एटीएम कार्ड या पैन कार्ड जैसा होता  है। इस कार्ड की खास बात यह है कि ना तो यह पानी में खराब होता है और ना ही इसके फटने का डर है।

पीवीसी आधार कार्ड के लिए शुल्कः

आपको पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 रूपये शुल्क देना होगा। अगर आपके परिवार में पांच सदस्य हैं तो आपको 250 रूपये शुल्क देना होगा।

पीवीसी कार्ड कैसे बनवायें?

  • पीवीसी आधार कार्ड को बनवाने के लिए आपको नीचे दिये गये लिंक पर जाना पड़ेगा।
  • फिर आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नम्बर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको दायीं तरफ दिये गये  सिक्योरिटि कोड  को  एंटर करना होगा।
  • फिर आपको विकल्प के रूप में My Mobile No. is not registered, आप्शन मिलेगा। अगर आपका मोबाइल नं रजिस्टर्ड नही है तो आप इस विकल्प का चयन करें और अपना मोबाइल नम्बर एण्टर करें। अगर आपका नम्बर रजिस्टर्ड है तो इसे सलेक्ट ना करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नं पर UIDAI की तरफ से एक ओटीपी भेजा जायेगा, आप इसे एण्टर करें और नियम व शर्तों को टिक कर सबमिट कर दें।
  • फिर आप से आपकी आधार कार्ड डिटेल मांगी जायेगी। अगर आपको अपने आधार कार्ड में कोई डिटेल्स चेंज करानी है तो पहले उसे अपडेट करा लें तभी पीवीसी कार्ड के लिए अप्लायी करें।
  • इसके बाद आपको पेमंट के लिए कहा जायेगा। आप पेमंट के लिए यूपीआई, इंटरनेट बैंकिग और डेविट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • शुल्क जमा करने के बाद आप पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको 28 अंको का एक सर्विस रिक्वेस्ट नं प्राप्त होगा जिसके द्वारा आप कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

http://uidai.gov.in/

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *