Oxygen concentrator क्या है ? | What is Oxygen Concentrator?
Oxygen concentrator का अविष्कार 1970 में हुआ था। शुरूआत में यूनियन कार्वाइड कॉर्पोरेशन और बेन्डिक्स कॉर्पोरेशन के द्वारा इसका निर्माण किया गया।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में PSA (pressure swing absorption) टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रयोग अधिकतर वहां किया जाता है जहां लिक्विड आक्सीजन और प्रेशराइज्ड आक्सीजन का प्रयोग करना खतरनाक हो सकता है जैसे घर और पोर्टेबल क्लीनिक में।
Oxygen concentrator की आवश्यकता कब पड़ती है?
वायुमण्डलीय में पायी जाने वाली हवा में 78 % नाइट्रोजन, 21 % ऑक्सीजन, 0.03 % कार्वनडाइआक्साइड, 0.98 % आर्गन पायी जाती है।
जब हम सांस के द्वारा यह हवा नाक के द्वारा अन्दर लेते है तो हमारे फफड़े इस हवा में पायी जाने वाली अनावश्यक गैस जैसे नाइट्रोजन, कार्वनडाआक्साइड व अन्य गैसो को अलग करने का काम करते हैं और हमारे शरीर के अंगो को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं जो खून के द्वारा हमारे शरीर के प्रत्येक अंग तक पहुंचती है और जीवित रह पाते हैं।
परन्तु जब हमारे फफड़े किसी वायरस और किसी वैक्टीरिया के द्वारा या अन्य किसी बीमीरी के द्वारा संक्रमित या प्रभावित हो जाते हैं तो इस कारण इनके कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है और यह हवा में से अन्य खतरनाक गैसो को अलग नही कर पाते और मरीज को घुटन महसूस होने लगती है।
इस स्थिति में मरीज को बाहर से शुद्ध ऑक्सीजन दी जाती है। यह ऑक्सीजन या तो ऑक्सीजन के गैस सिलेण्डर की सहायता से या ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सहायता से मरीज को दी जाती है।
Oxygen concentrator कैसे काम करता है | How Oxygen Concentrator works ?
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का प्रयोग छोटे अस्पताल और घर में मरीज को ऑक्सीजन देने के लिए किया जाता है। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हवा में से ऑक्सीजन बनाने का काम करता है।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से जो ऑक्सीजन मरीज को मिलता है वो लगभग 93 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक शुद्ध होती है। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर से प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन ड्राई होती है इसलिए इस ऑक्सीजन को humidifier bottle से पास करके ही मरीज को दिया जाता है।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सबसे पहले वातावरण की ऑक्सीजन को कम्प्रेसर की सहायता से कम्प्रेस करता है । इसके बाद इसको हीट एक्सचेंजर में से गुजारकर स्टोरेज टैंक मे स्टोर किया जाता है। इसके बाद इस हवा को 4 way solenoid valve के द्वारा sieve beds में भेजा जाता है।
sieve beds में zeolite molecular नाम का एक पदार्थ भरा होता है। जब वायुमण्डलीय हवा को sieve beds में से गुजारा जाता है तो इसमें उपस्थित zeolite molecular वायुमण्डलीय हवा में से नाइट्रोजन व अन्य गैसों को अवशोषित कर लेता है।
इसके बाद प्राप्त शुद्ध ऑक्सीजन को एक टैंक में इकट्ठा कर लिया जाता है। टैंक में भरी हुई शुद्ध ऑक्सीजन को एक फ्लो मीटर की सहायता से मरीज को आवश्यक्ता के अनुसार दे दिया जाता है।
Oxygen concentrator price:
बाजार में कई कम्पनियों के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं। इस लिंक पर जाकर आप इसे खरीद सकते हो- Click Here
- Philips Everflo home oxygen concentrator,0.5 to 5 LPM: Price- Rs. 39600 onwards
- Nidek Nuvo Lite Oxygen Concentrator, 0.125 to 5 LPM: Price- Rs. 39600 onwards
- DeVilbiss 525KS Home oxygen concentrator, 1 to 5 LPM: Price- Rs. 47000 onwards
- Caire Airsep Newlife Elite At- Home oxygen concentrator, 1 to 5 LPM: Price-Rs. 65000 onwards
विश्व की 10 सबसे महंगी कारों के बारे में जानने के लिए पढ़े- Click Here