Apprenticeship Mela speech in Hindi | रोजगार मेले में प्रभावी भाषण कैसे दें?

आप Apprenticeship Mela में प्रभावी भाषण कुछ इस प्रकार कह सकते हैंः

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार उन्मुख युवाओं के निमित्त उचित एवं प्रभावी रोजगार एवं स्वरोजगार सृजन हेतु आज आयोजित इस अप्रेंटिस रोजगार मेले के शुभ अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि श्री xxx, माननीय कैबिनेट मंत्री, कौशल विकास एवं सेवायोजन  xxx सरकार, आदरणीय सचिव महोदय, अपर सचिव, निदेशक प्रशिक्षण, उपस्थित सभी सम्मानित ख्याति लब्ध, प्रतिष्ठित नियोजक गण, जनप्रतिनिधि गण, रोजगार एवं स्वरोजगार की पराकाष्ठा को लेकर यहां आए सभी प्रतिभागी, सभी सम्मानित पत्रकार साथियों आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन।

Apprenticeship Mela

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि  वर्तमान में जनपद xxx में कुल xx संस्थान संचालित है, जिनमें xx निजी व xx सरकारी संस्थान हैं, जिनमें प्रतिवर्ष xxx सीटों पर xx व्यवसायों में प्रवेश दिया जाता है।

आज के आयोजित अप्रेंटिसशिप  मेले में कुल 50 से अधिक उधोगो द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसके सापेक्ष कुल 1000 छात्र ऑनलाईन आवेदन कर चुके है।

अप्रेंटिसशिप  एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा स्किल गैप को आसानी से भरा जा सकता है। आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे छात्रों की आवश्यकता है जो कि नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगो की मांगो को पूरा कर सकें।

ऐसे में अप्रेंटिसशिप  ही एक ऐसा माध्मय है जिसके द्वारा पास आउट छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार उनको कुशल बनाकार, तैयार किया जा सकता है।

अप्रेंटिसशिप  किसी भी इंड्स्ट्री के लक्ष्यों को पूरा करने और नये दृष्टिकोण बनाने के लिए सहायक है। नए प्रशिक्षु कंपनी में एक नया दृष्टिकोण लाते हैं जिसका वहां पर कार्यरत कर्मचारियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु नयी तकनीक सीखने व कंपनी में नए विचार लाने की इच्छा दिखाते हैं।

किसी भी व्यवसाय में जब सफलता की बात आती है तो वहां पर कार्यरत कर्मचारियों का विश्वास एक महत्वपूर्ण कारक है।

इस प्रकार शिक्षुता इंडस्ट्री को एक  विश्वसनीय कार्यबल प्रदान करने में सहायता करती है जो कंपनी के लिए अत्यधिक प्रेरित और प्रतिबद्ध है।

साथ ही शिक्षुता छात्रों को अपने कैरियर के बारे में गंभीरता से सोचने और कंपनी के साथ लंबे समय तक बने रहने के लिए प्रोत्साहित करती है।

अँत में मैं आशा करता हूं कि माननीय मुख्य अतिथि जी एवं आप सभी सम्मानित अतिथि गणों की गरिमामय उपस्थिति , पावन सानिध्य एवमं समुचित मार्गदर्शन उपरांत यहां उपस्थित युवा प्रतिभा एवं प्रतिभागियों का रोजगार सृजन हो सकेगा और हमें खुशी होगी कि हमारे युवा रोजगार सृजन के साथ-साथ इस समाज और राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास की दिशा में समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेगें।

धन्यवाद।

Convocation Ceremony में प्रभावी भाषण देने के लिए पढ़े।

Apprenticeship Portal पर रजिस्ट्रेशन व जॉव सर्च करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *