WHO full form in hindi| WHO हेड क्वार्टर | WHO डायरेक्टर जनरल

who full form in hindi

WHO full form क्या है ?: WHO की फुल फाॅर्म है  World Health Organization

WHO full form in Hindi: WHO को हिन्दी में विश्व स्वास्थ्य संगठन कहते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य विश्व के देशों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं लोगो  को वेहतर स्वास्थ्य और कल्याण प्रदान करना है W.H.O संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है जिसमें सदस्य देशों की संख्या 194 है।

WHO full form

WHO की स्थापना कब हुई? |  W.H.O establishment

WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी।

WHO Head Quarter:

WHO का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में स्थित है।

WHO Director-General:

W.H.O के वर्तमान महानिदेशक इथियोपिया के Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus है। W.H.O के महानिदेशक का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।

WHO India Head Quarter: भारत में W.H.O मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

W.H.O के 6 क्षेत्रीय कार्यलय भी हैं ज हरारे ( अफ्रीका), कोपेनहेगेन (यूरोप), नई दिल्ली (दक्षिण पूर्वी एशिया), वाशिंगटन डीसी ( अमेरिका), कायरो (पूर्वी मेडिटेरेनियन) तथा मनीला (पश्चिमी पैसिफिक) क्षेत्रों में स्थित है।

U.N.O के बारे में जानने के लिए पढ़े- click here

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *