बुध ग्रह के उपाय | बुध ग्रह खराब होन के लक्षण | बुध ग्रह का बीज मंत्र | बुध का रत्न

बुध ग्रह को ग्रहों में युवराज माना जाता है। बुध ग्रह व्यक्ति की बुद्धि, वाणी और हार्मोन्स को प्रभावित करता है। बुद्ध से व्यक्ति को धन और गणितीय मामलों में सफलता मिलती है। इस लेख में आप बुध ग्रह के उपाय, इससे पीड़ित होने के लक्षण, व इसके मंत्र के बारे में जानेगें।

बुध ग्रह के उपाय

जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध मजबूत होते हैं उन्हे त्वचा व बालों से संम्बंधित समस्या नही होती। अगर कुंडली में बुध ग्रह अच्छा है तो व्यक्ति एक अच्छा स्पीकर होता है।

उसकी आबाज बहुत मधुर होती है। ऐसे ब्यक्ति में बोलने की कला बहुत अच्छी होती है वे अपनी बात को सबके सामने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से रख सकते हैं। अगर कुंडली में बुध मजबूत होता है तो व्यक्ति की गणितीय गणना बहुत अच्छी होती है।

बुध ग्रह खराब होने के लक्षणः

अगर बुध कमजोर हो तो व्यक्ति की बुद्धि तेज नही होती, शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई आती है। बुध के  पीड़ित होने पर व्यक्ति को वाणी, त्वचा या ईएनटी की समस्या हो जाती है।

बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति अपनी बुद्धि का प्रयोग नहीं कर पाता। व्यक्ति चीजों को समझने में समय लेता है। बुध कमजोर होने पर व्यक्ति अच्छी तरह बोल नहीं पाता।

व्यक्ति को कभी-कभी हकलाहट की समस्या भी हो जाती है। बुध के कमजोर होने पर त्वचा की समस्या हो जाती है। इसमे एलर्जी, दानों की और कभी खुजली की समस्या हो जाती है।

अगर कुंडली में बुध कमजोर हैं मतलब बुध आपकी कुंडली में सूर्य के साथ आकर अस्त हो गये हैं या सूर्य के साथ-साथ शत्रु राशि में या शत्रु ग्रह के साथ बैठे हैं तो इस अवस्था में बुध जो कि कला, कौशल के स्वामी, वाणिज्य क्षेत्र के स्वामी, लेखन के स्वामी है इन सब चीजों में व्यक्ति को कमजोर बना देते हैं।

बुध के पीड़ित व कमजोर होने पर व्यक्ति गणित में कमजोर होता है, छोटा-छोटा हिसाब लगाने में समस्या होती है। बुध के कमजोर होने पर ब्यक्ति आलसी हो जाता है।

व्यक्ति किसी भी बात को बार-बार भूल जाता है, ब्यक्ति की मैमोरी कम हो जाती है। जिन व्यक्तियों को धूल, मिट्टी से एलर्जी हो जाती है ऐसे व्यक्तियों का बुध अवश्य कमजोर होता है।

बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति का कम्यूनिकेशन स्किल कमजोर हो जाता है ऐसा  व्यक्ति सबके सामने अपनी बात सही से रख नही पाता। ऐसे व्यक्ति माइक पर बोल नही पाता। सबके सामने किसी भी चीज को प्रस्तुत करने में समस्या होती है।

बुध ग्रह के कारक तत्वः

बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, शिक्षा, गणित, लेखन, तर्क वितर्क, ज्योतिष, व्यापाय, मध्यस्थता कराने वाला, मामा, मित्र, संबंधियों गला, नाक, कान, फेफड़े, आवाज आदि का कारक है।

बुध के लिए रत्नः

बुध ग्रह के लिए आपको पन्ना धारण करना चाहिए। ध्यान रखें कि ज्योतिष सलाह के बाद ही इसे धारण करें। इसे आपको लिटिल फिंगर में धारण करना है।

बुध ग्रह के मंत्रः

बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए आपको बुध के बीज मंत्र का जप करना चाहिए। बीज मंत्र को प्रत्येक दिन 108 बार जपना चाहिए।

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

बुध ग्रह के उपायः

  • बुध चालीसा का पाठ करें।
  • भगवान गणेश का संकट मोचन स्रोत पढ़ना चाहिए।
  • गणेश रूद्राक्ष को लाल धागे में धारण करना चाहिए।
  • बुधवार के दिन हरे रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
  • हरे रंग की मिठाई भगवान गणेश को चढ़ायें।
  • बुध के बीज मंत्र का जाप करें।
  • बुधवार को गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलायें।
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें।
  • हल्की सुंगध का नियमित प्रयोग करें।
  • रोज सुबह ब्रुश के बाद तुलसी के पत्तों का सेवन करें।
  • रोज सुबह स्नान के बाद पीला चंदन माथे, कंठ, ह्रदय पर लगाएं।
  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबुत हरे मूंग का दान करना चाहिए।

मंगल ग्रह के उपायों के बारे में जानने के लिए पढ़े

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *