State Emblem of India | भारत का राजकीय चिन्ह

state emblem of india

State Emblem of India | भारत का राजकीय चिन्ह 

भारत का राजकीय चिन्ह (State Emblem of India) अशोक स्तम्भ के शीर्ष फलक को रूपान्तरित करके बनाया गया है।

मौलिक रूप से इसके ऊपरी भाग में चार सिंह पीठ से पीठ जोड़े खड़े हैं। यह एक उल्टे कमल पर बनी चित्र वल्लरी है जिस पर एक सांड, एक घोड़ा, एक हाथी तथा एक शेर की अत्यन्त सुन्दर उभरी हुई प्रतिमाएं अंकित हैं।

इन प्रतिमाओं के मध्य एक चक्र बना है। इसके शीर्ष पर समस्त सिंह एक एकांकी रेतीले पत्थर से कटे स्तम्भ के रूप में है। ये भिन्न- भिन्न पशु गौतम बुद्ध के जीवन से सम्बन्धित थे। यह चक्र उस धर्म चक्र का प्रतीक है जो गौतम बुद्ध ने सारनाथ के उपवन में प्रथम उपदेश देकर चलाया था।

state emblem of india

इस राजकीय चिन्ह को 26 जनवरी 1950 को सरकार द्वारा स्वीकार किया गया था। इस चिन्ह में केवल तीन सिंह ही दिखाई देते हैं क्योंकि चौथा सिंह पीठ के पीछे छिपा है। इसके निचले भाग में चक्र के दाहिने ओर एक सांड तथा बायीं ओर एक छलांग लगाता हुआ घोड़ा है।

इसके शीर्षस्थ के नीचे मण्डूक उपनिषद से लिया गया वाक्यांश सत्यमेव जयते मतलब सत्य की ही विजय होती है देवनागरी लिपि में लिखा गया है।

 भारत के राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानने के लिए पढ़े- Click Here

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *