Signal app in Hindi, Features, Limitations, and Security

signal app in hindi

Signal app in Hindi: Features, limitations, and  Security

हाल ही में WhatsApp के द्वारा अपनी  नयी  प्राइवेसी पाॅलिसि  को लेकर घोषणा की गयी है जिसमें व्हाटसएप ने अपने सभी उपभोक्ताओं को नयी प्राइवेसी पाॅलिसी के 8 फरवरी तक, अपने एप को अपडेट करने के लिए कहा गया है।

इस बजह से व्हाटसएप के सभी उपभोक्ता व्हाटसएप की नयी पाॅलिसि को लेकर संशय में है और सिग्नल एप को व्हाटसएप का विक्लप मान रहें है।

व्हाटसएप की नयी पाॅलिसि के अनुसार जो  उपभोक्ता नयी पाॅलिसी को स्वीकार नही करेंगें उनका व्हाटसएप अकाउंट बंद हो सकता है।

इस कारण व्हाटसएप के मौजूद उपभोक्ता सिग्नल एप को एक अच्छा विकल्प मान रहें हैं। इस लेख में हम आपको सिग्नल एप क्या है?,  सिग्नल एप के फीचर्स और सिग्नल एप  की लिमिटेशन के बारे में बतायेगें। 

signal app in hindi

Signal App Kya Hai ? 

आज सिग्लन एप को, अपने सिक्योरिटि फीचर की विशेषता की वजह से व्हाटसएप और टेलीग्राम के सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

इस एप को अमेरिका के क्रिप्टोग्राफर माक्सी मार्लिनस्पाइक ने बनाया है। इस एप की टैगलाइन say hello to privacy है। सिग्नल प्राइवेट मैसेन्जर एप  सिग्नल फाउन्डेशन और सिग्नल मैसेन्जर द्वारा विकसित किया गया एक एनक्रिप्टेड मैसेजिंग सेवा है।

इस एप के द्वारा आप इंटरनेट के माध्यम से, वन टू वन और ग्रुप मैसेजिंग कर सकते हो। आप इस एप के माध्यम से   डाटा फाइल्स, पिक्चर, वीडियो और वायस मैसेज भेज सकते हो।

इसके अलावा सिग्लन एप के द्वारा आप वन टू वन और ग्रुप में वायस काल और वीडियो काल भी कर सकते हो।

सिग्नल मैसेजिंगि एप विल्कुल फ्री और ओपन सोर्स प्लेटफार्म पर उपल्ब्ध है। इस एप को आप एड्रायड फोन, आईओएस, मैक और विंडोज पर यूज कर सकते हैं।

सिग्नल एप को एंड टू एंड एनक्रिप्टेड मैसेज के लिए सर्वप्रथम 2014 में लांच किया गया था।  सिग्नल एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी संस्था है। 

यह ना तो यह किसी बड़ी टेक कंपनी से जुड़ी हैं, और  ना ही  कभी किसी दूसरे के द्वारा अधिगृहीत की जा सकती है। यह पूरी तरह से अनुदान और दान द्वारा वित्त पोषित है।

Signal app features:

1- सिग्नल एप आपको टाइमर आप्शन भी देता है। आप अपने फोन में टाइमर सेट कर सकते हैं। इस टाइमर की सहायता से, भेजा गया मैसेज स्वतः ही कुछ समय बाद सेन्डर और रिसिवर के फोन से डिलीट हो जायेगा। यह टाइम इन्टरवल कुछ सेकेण्ड से लेकर एक सप्ताह तक हो सकता है।

Timer Option kaise set karien:

टाइमर आप्शन को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एप खोलना है।  फिर अपने कान्टेक्ट में जाकर चैट आप्शन खोलें।

अब कान्टेक्ट नेम में जिस व्यक्ति को आप मैसेज भेजना चाहते है उस  पर क्लिक करें। इसके बाद Disappearing messages पर क्लिक करें और टाइम सेट करें।

2- सिग्नल एप में यूजर अपनी आइडिऩ्टि को प्रोटक्ट करने के लिए, चाहें तो अपने फोटो में अपने चेहरे को व्लर कर सकता है। मतलब एप में तस्वीरें भेजने से पहले चेहरे को आटोमेटिक रूप से धुंधला करने के लिए एक फीचर भी जोड़ा गया है।

3- सिग्नल एप के द्वारा वन टू वन वायस काल और वीडियो काल की जा सकती है। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट एक्टिव होना चाहिए।

4- आप, आई फोन, एड्रायड फोन और डेस्कटाप के माध्यम से 8 लोगों तक ग्रुप में वायस काल और वीडियो काल कर सकते हैं।

5- सिग्नल एप के द्वारा एक दूसरे को टेक्सट मैसेज, वायस मैसेज, पिक्चर, जीआईएफ, और वीडियो मैसेज भेजा जा सकता है। सिग्नल एप में आप चैट में  एनक्रिप्टेड  स्टिकरस का भी प्रयोग कर सकते है।

6- सिग्नल मैसेजिंग एप में सभी तरह का कम्युनिकेशन, स्वतः ही एंड टू एंड इन एनक्रिप्टेड रहता है, मतलब बीच में कोई भी आपका मैसेज पढ़ नही सकता है, और  ना ही आपका मैसेज सिग्लन एप के सर्वर पर स्टोर होता है।

7- इस एप में, उपभोक्ताओं के कम्यूनिकेशन के लिए जो  Key प्रयोग की जाती है, वह केबल एंड पाइन्ट पर ही जनरेट व स्टोर होती है।

8- आप अपने फोन पर सिग्नल एप की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए पिन, पासप्रेज, और बायोमैट्रिक लॉक लगा सकते है।

9-  सिग्नल एप  में रीड रिसिप्टस और टाइपिंग इण्डिकेटर को डिसेवल किया जा सकता है।  रीड  रिसिप्टस डिसएबल  मतलब यह है कि अगर आप यह चाहते हैं कि आपके द्वारा मैसेज पढ़ने पर भेजने वाले को पता ना चले कि आपने पढ़ा है कि नही। इसी प्रकार टाइपिंग इण्डिकेटर को डिसएबल करके, दूसरे व्यक्ति को आपके टाइपिंग करने का पता नही चलेगा।

10- सिग्न्ल एप को आप अपने डेस्कटाप कम्पयूटर से भी कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना पड़ेगा।

फिर आपको अपने डेस्कटाप को अपने मोबाईल की सहायता से सिगन्ल एप को लिंक करना पड़ेगा। एक बार जब यह आपके डेस्कटाप से लिंक हो जायेगा फिर आप इसे इन्डिपेन्डेन्ट प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए मोबाइल की उपस्थिति या आनलाईन होने की आवश्कता नहीं है। एक यूजन अपने अकांउट से 5 डेस्कटाप को कनेक्ट कर सकता है।

11- अगर आप किसी मैसेज, पिक्चर या वीडियो को भेजने के बाद डिलीट करना चाहते हो तो आप उसे डिलीट कर सकते हो। इस एप में भी आपको Delete for everyone का फीचर दिया गया है।

12- सिग्लन एप अपने यूजर्स को एड फ्री सर्विस देता है। मतलब नो एड, नो टैकर्स, नो किडिग

Signal app limitations:

1- सिग्नल एप में एक मोबाईल पर केवल एक नम्वर ही रजिस्टर हो सकता है।

2- सिग्नल एप के ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।

3- इस एप में आप अपने फोटो और चैट का बैकअप नही ले सकते क्योंकि सिक्योरिटि फीचर्स के कारण इसका डाटा गूगल ड्राइव या अन्य किसी क्लाउड स्टोर पर स्टोर नही होता।

4- इस एप में आप सीधे किसी को भी बिना उसकी  परमिशन के ग्रुप में नही जोड़ सकते। जिस व्यक्ति को भी आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हो, सबसे पहले उसके पास एक नोटिफिकेशन जाएगा, उसके बाद अगर उनकी स्वीकृती होगी तो आप आप उन्हे ग्रुप में जोड़ सकते है अन्यथा नहीं।

Signal app security:

अगर आप सिक्योरिटि के बारे में सोचते है तो यह एप बिल्कुल सिक्योर है। इस एप को जाने माने लोग जैसे व्हाटस एप के पूर्व को फाउन्डर ब्रायन एक्टनन और अमेरिका के जाने माने व्हिसलब्लोवर एडवर्ड स्नोडेन ने सपोर्ट किया है और इसकी सिक्योरिटि को बेहतर वताया है।

यह एप व्हाटस एप से इसलिए भी वेहतर है क्योंकि व्हाटसएप में केवल  मैसेज और काल ही एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होते है जबकि सिग्नल एप में मेटा डाटा भी एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होता है।

सिग्नल एप अपने यूजर्स का कोई भी डाटा अपने सर्वर पर स्टोर नही करता। सिग्नल एप आपसे आपका अकांउट जनरेट करने के लिए आपसे आपका केबल मोबाइल नम्बर ही मांगता है जबकि वहाटसएप अपने यूजर्स से कई तरह की जानकारी लेता है।

 प्रमुख ब्यक्तियों  द्वारा सिग्नल एप के बारे में रायः 

1- “मुझे सिग्नल पर भरोसा है क्योंकि यह अच्छी तरह से बनाया गया है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण है कि यह कैसे बनाया गया है: ओपन सोर्स, सहकर्मी द्वारा समीक्षा और अनुदान और दान द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित। महत्वपूर्ण सेवाओं का निर्माण कैसे किया जाना चाहिए, इसके लिए एक ताज़ा मॉडल।”

जैक डोरसी  (ट्विटर और स्क्वायर के सीईओ)

2- “मैं इस ऐप की सुरक्षा और उपयोगिता दोनों में लगाई गई सोच और देखभाल से प्रभावित हूं। यह एक एन्क्रिप्टेड बातचीत के लिए मेरी पहली पसंद है।”

ब्रूस श्नाइयर (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सुरक्षा टेक्नोलॉजिस्ट)

सिग्नल एप को कैसे इनस्टॉल  करेंः 

सिग्नल एप का प्रयोग करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सिग्नल एप को इनस्टॉल  करना पड़ेगा। यह एप 33 एमबी का है। इनस्टॉल  करने के बाद, जब आप एप को ओपन करेंगें तो आपसे आपका मोबाईल नम्बर मांगा जायेगा जिस पर  एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा, कोड के वेरिफाई होते ही, आपसे कुछ बेसिक परमिशन मांगी जायेगी, उसके बाद अपने दोस्तो को एप से जुड़ने के लिए  इनवाइट कर सकते है।

Signal app in Hindi

https://signal.org/en/

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *