प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमः
भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र अधिकतम रू. 25.00 लाख सेवा क्षेत्र अधिकतम रू 10.00 लाख की परिजोजना को बैकों के माध्यम से वित्त पोषित किये जाते हैं, जिसमें 35 प्रतिशत मार्जिन उपादान देय है। आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर स्वयं किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाः
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र अधिकतम रू 25.00 लाख एवं सेवा व व्यवसाय क्षेत्र अधिकतम रू 10.00 लाख परिजोजना को बैकों के माध्यम से वित्त पोषित किये जाते हैं, जिसमें 25 प्रतिशत मार्जिन उपादान देय है।
योजना के अन्तर्गत कोई भी गतिविधि नकारात्मक सूची में नहीं है। आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट www.msy.uk.gov.in पर स्वंय किया जा सकता है।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015:
इय योजना के अन्तर्गत विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के उद्यमों को लाभ प्रदान किया जाता है। आवेदन ऑनलाइन www.investuttarakhand.com पर कॉमन एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है।
औद्योगिक विकास योजना 2017:
भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजनान्तर्गत 5 करोड़ तक की ऊपरी सीमा के साथ संयंत्र एवं मशीनरी में पात्र निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से केन्द्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन सहायता देय है। इस हेतु वेबसाइट www.dipp.gov.in पर पूर्व पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है।
लघु उद्यमी पुरूस्कार योजनाः
इस योजना के अन्तर्गत जनपद के हथरकधा, हस्तशिल्पी, उद्योग की इकाई को प्रथम पुरस्कार रू. 6000 एवं द्वितीय पुरूस्कार 4000 रू दिये जाते हैं।