विश्व की दस सबसे महंगी कार | Top 10 Expensive cars of the world in Hindi

Top 10 expensive cars of the world

इस लेख में हम आपको विश्व की 10 सबसे महंगी कारों ( Top 10 Expensive cars of the world) के बारे में बता रहें हैं। आपको जानकर आश्चर्य  होगा कि कुछ कार निर्माता कम्पनियाँ साल में केवल कुछ ही कारों का निर्माण करती हैं और कुछ कम्पनियाँ केवल आर्डर के आधार पर ही कार बनाती हैं। चलिये आइये जानते विश्व की सबसे महंगी कारों के बारे में……..

विश्व की दस सबसे महंगी कार | Top 10 Expensive cars of the world in Hindi

10- Ferrari Pininfarina Sergio (Price: $3 million -approximately Rs. 23 crore)

Top 10 Expensive cars of the world

इस कार में 4.5 लीटर का V8 इंजन है जो 600 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस कार के निर्माता Pininfarina हैं। इसका प्रोडक्शन सन् 2013 में शुरू किया गया था।

  • क्लास- Concept Car
  • बॉडी स्टाइल- 2-Door barchetta
  • ले-आउटः Rear mild engine, rear wheel drive
  • प्लेटफार्मः Ferrari 458
  • ट्रांसमिशनः 7 speed dual clutch

09 – Bugatti Veyron (Price: $3.4 million -approximately Rs. 26.14 crore)

Top 10 Expensive cars of the world

इस कार को Mansory Vivere द्वारा बनाया गया है। शुरूआत में केवल इस तरह की दो कार ही बनायी गयी हैं। यह कार विश्व में अभी तक की सबसे तेज स्पीड से चलने वाली कार है जिसमें 8.0 लीटर का W16 का इंजन है। इस कार में 1200 हॉर्स पावर का इंजन है और इसकी टॉप स्पीड 406 किमी प्रति घंटा है।

  • क्लासः Sports Car
  • बॉडी स्टाइलः 2 Door
  • ले-आउटः Mid Engine, All wheel drive
  • ट्रांसमिशनः 7 speed dual clutch automatic

08- Lykan Hypersport (Price: $3.4 million -approximately Rs. 26.14 crore)

मध्य पूर्वी देशों में बनायी गयी यह पहली स्पोर्टस कार है। यह कार प्रथम बार 2013 में कतर मोटर शो में दिखायी गयी थी। इस कार की अभी तक 7 यूनिट ही बनायी गयी हैं। इस कार में 780 हॉर्स पावर की क्षमता के साथ, 3.7 लीटर का ट्विन्स टर्वोचार्जर फ्लैट सिक्स इंजन है।

  • निर्माताः W Motors
  • क्लासः  Sports Car
  • बॉडी स्टाइलः  2 Door
  • ले-आउटः Rear mid engine, Rear wheel drive
  • ट्रांसमिशनः 7 speed dual clutch, 6 speed sequential manual

07- Lamborghini Sian (Price: $3.6 million -Approximately Rs. 26.67 crore)

यह एक हाइब्रिड कार है जिसमें 6.5 लीटर V12  के डीजन इंजन के साथ साथ 34 हार्स पावर की इलैक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस कार में लगा हुआ V12 इंजन 770 हार्स पावर की पावर उत्पन्न करता है और साथ ही इसमें लगी हुई इलैक्ट्रिक मोटर 34 हार्स पावर उत्पन्न करती है इस प्रकार इस कार की कुल क्षमता 819 हार्स पावर हो जाती है जो इस कार बहुत शक्तिशाली बनाती है।

  • निर्माताः Lamborghini
  • क्लासः Sports car (S)
  • बॉडी स्टाइलः 2- Door ( Scissor)
  • ले-आउटः Mid-engine, all wheel drive
  • ट्रांसमिशनः 7 speed automated manual

06- Lamborghini Veneno (Price: $4.6 million -Approximately Rs. 34.6 crore)

यह कार प्रथम बार 2013 के जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित की गयी थी। इस कार में 6.5 लीटर का 740 हॉर्स पावर V 12   इंजन है। यह विश्व की सबसे शक्तिशाली हाइपर कार में है जो 3 सेकेण्ड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है।

  • निर्माताः Lamborghini
  • क्लासः Sports car (S)
  • बॉडी स्टाइलः 2- Door ( Scissor)
  • ले-आउटः Mid-engine, all wheel drive
  • ट्रांसमिशनः 7 speed automated manual

05- Koenigsegg CCXR Trevita (Price: $4.8 million-Approximately Rs. 36.91 crore)

  • निर्माताः Koenigsegg
  • क्लासः Sports Car (S)
  • बॉडी स्टाइलः 2 Door targa top
  • ले-आउटः Rear mid-engine, Rear wheel drive
  • इंजनः 4.7 koenigsegg twin supercharged V8
  • पावर आउटपुटः  806 hp
  • ट्रांसमिशनः 6 speed manual

04- Mercedes-Maybach Exelero (Price: $8 million-Approximately Rs. 61.51 crore)

इस कार में 690 हॉर्स पावर का ट्विन्स टर्वोचार्जड इंजन है। इस कार की अधिकतम स्पीड 349 किमी प्रति घंटा है। यह कार 4.4 सेकेण्ड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

  • निर्माताः Stola DaimlerChrysler
  • क्लासः Sports car (S)
  • बॉडी स्टाइलः
  • ले-आउटः 2- door

03- Bugatti Chiron (Price: $8.9 million- Approximately Rs. 68.44 crore)

इस कार में 8.0 लीटर का W16 इंजन है जो 1600 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। यह कार 2.4 सेकेण्ड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 378 किमी प्रति घंटा है।

  • निर्माताः Bugatti Automobiles
  • क्लासः Sports Car (S)
  • बॉडी स्टाइलः 2 Door
  • ले-आउटः Mid engine, all wheel drive
  • ट्रांसमिशनः 7 speed dual clutch automatic

2- Rolls-Royce Sweptail (Price: $13 million (approximately Rs 99.93 crore)

इस कार को विश्व की दूसरी सबसे मंहगी कार के रूप में जाना जाता है। यह कार अपनी लक्ज़री के लिए जानी जाती है। इसमें 6.75 लीटर का V12 पावर ट्रेन इंजन है जो 453 हॉर्स पावर देता है।

  • निर्माताः Rolls-Royce Motor Cars
  • क्लासः   Full Size luxuary grand tourer
  • बॉडी स्टाइलः 2 Door
  • ले-आउटः  FR layout
  • ट्रांसमिशनः 8 speed automatic

1- Bugatti La Voiture Noire (Price: $19 million- Approximately Rs. 146 crore) 

इसमें भी Chiron, Chiron Sport, और Divo माडल की तरह 8.0 लीटर का क्वाड टर्वो W16 इंजन लगाया गया है। इसके इंजन की क्षमता 1500 हार्स पावर व टार्क 1600 न्यूटन मीटर है। वर्तमान में यह विश्व की सबसे महंगी कार है।

https://www.bugatti.com/

इलैक्ट्रिक कार के बारे में जानने के लिए पढ़े- Click Here

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *