पति वशीकरण यंत्र | पति को वश में करने का आसान उपाय

पति वशीकरण यंत्रः

यदि आपके दामपत्य जीवन में समस्या है और कारण आपका पति है तो आप इस यंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। इस यंत्र का प्रयोग अगर आप श्रद्धा पूर्वक और विश्वास से करते हैं तो अवश्य ही आप अपने दामपत्य जीवन को बचा सकते है।

जिन लोगों के दामपत्य जीवन में बहुत परेशानी है और कहीं ना कहीं उनका पति इसका कारण है मतलब अगर पति का स्वभाव खराब है, पति बहुत झगड़ालू है और वह आपका सम्मान नही करता है तो आपको इसका प्रयोग करना चाहिए।

पति वशीकरण यंत्र

ध्यान रहे कि इस यंत्र का प्रयोग आपको केवल अपनी पति पर ही करना है क्योंकि अन्य पुरूष पर इसका कोई प्रभाव नही होगा।

पति वशीकरण यंत्र का प्रयोग कब करना है?

चैत्र नवरात्रों की अष्टमी तिथि को रात 8 बजे या मध्य रात्रि को 11.30 बजे से 12.00 बजे के मध्य इसे करना है।

यंत्र को कैसे करना है?

सामग्रीः

अष्टगंध या लाल चंदन या पीला हल्दी, चमेली की लकड़ी, भोज पत्र(पतला वाला), एक आसन बैठने के लिए।

विधिः

इस प्रयोग को करने के लिए, स्नान करने के बाद, उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जायें। इसके बाद एक कर्म साक्षी दीपक जला लें और दीपक को प्रणाम करें।

फिर भोज पत्र पर लाल चंदन की स्याही से चमेली की लेखनी से नीचे दिये गये यंत्र को भोज पत्र पर बनाना है। इस यंत्र को बनाने का विशेष क्रम है।

आपको इसे इसी क्रम में बनाना है। यंत्र में आपको दिये गये हिन्दी के अंको को बढ़ते हुए क्रम में लिखना है मतलब पहले एक,  फिर दो, फिर तीन, फिर चार। इस प्रकार आप सभी अंक भोजपत्र पर लिख लें।

यंत्रः

6 7 2
1 5 9
8 3 4

यंत्र बनाने के बाद नीचे दिये गये मंत्र का  तीन माला जप करना है मतलब ( 108 गुणा 3)

मंत्रः   ‘ओम् नमो महायक्षिणी मम पति वश्य मानय कुरू कुरू स्वाहा’

मंत्र का तीन माला जाप करके यंत्र राज को प्रणाम करिये और धूप, दीप जलाकर, यंत्र को चंदन का तिलक लगाकर, थोड़ा पूजन कर प्रार्थना कर लें। इसके बाद यंत्र को वहीं छोड़कर उठ जाइये।

आसन के नीचे जल गिराकर मस्तक से लगा लें और अगले दिन राम नवमी को उस यंत्र को चांदी के ताबीच में भरकर गले में धारण कर लें। मां भगवती की कृपा से आपका टूटता हुआ दामपत्य बच जायेगा।

आपको ध्यान रखना  है कि यह प्रयोग आपको श्रद्धा और विश्वास से ही करना है तभी इसका आपको लाभ मिलेगा।

पत्नि वशीकरण मंत्र के लिए पढ़े।

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *