नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड क्या है | नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड के प्रकार

नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (NIC- Network Interface Card) क्या है?

नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (NIC)  को LAN अडैप्टर भी कहा जाता है। इस कार्ड का प्रयोग कम्पयूटर को LAN से जोड़ने के लिए किये जाता है। इसके लिए नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड को कम्पयूटर के मदरबोर्ड के किसी स्लोट में लगाया जाता है और फिर LAN केवल को इस कार्ड से जाड़ा जाता है।

नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड क्या है

नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (NIC) कैसे काम करता है?

  • यह नेटवर्क को कम्पयूटर से भौतिक रूप से जोड़ता है।
  • यह कम्पयूटर से प्राप्त पैरेलल डाटा को भेजने से पहले सीरियल डाटा में बदलता है।
  • यह कार्ड कमजोर सिग्नलों को एम्पलिफाई करने का कार्य भी करता है।
  • यह कार्ड वायरलेस और वायर के साथ दोनों प्रकार के संचार की अनुमति देता है।
  • यह कार्ड LAN के माध्यम से जुड़े कम्पयूटर पर संचार के साथ-साथ, आई-पी एड्रेस के माध्यम से बड़े नेटवर्क पर संचार की सुविधा देता है।

नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (NIC) के प्रकारः

आंतरिक नेटवर्क कार्ड (Internal Network Cards): इस कार्ड में मदरबोर्ड में नेटवर्क कार्ड के लिए एक स्लॉट होता है जहां इसे लगाया जाता है। नेटवर्क से जोड़ने के लिए इस कार्ड को नेटवर्क केवल से जाड़ा जाता है।

बाहरी नेटवर्क कार्ड (External Network Cards): जिन कम्पयूटर और लैपटॉप में आंतरिक एन.आई.सी यूनिट नही होती है वहां बाहरी एन.आई.सी का उपयोग किया जाता है। एक्सटर्नल नेटवर्क कार्ड दो प्रकार के होते हैः वायरलेस और यूएसबी आधारित।

वायरलेस नेटवर्क कार्ड को मदरबोर्ड में लगाने की आवश्यक्ता नही होती है और नेटवर्क से जुड़ने के लिए किसी केवल की आवश्यकता नहीं होती है परन्तु इंटरनेट कनेक्टिविटि की आवश्यकता होती है।

Spread the knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *