इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है। धूप में जाते समय मुंह में इलायची चवाने से यह लू के थपेड़ों से बचाती है। पेशाब में जलन होने पर इलायची को आंवला दही और शहद के साथ खाने से फायदा होता है।

खांसी होने पर, इलायची को मुंह में चबाने से खांसी में राहत मिलती है। नपुंसकता दूर करने में सहायक- छोटी इलायची में कामोत्तेजनक गुण होते हैं जो महिला और पुरूषों की सेक्स इच्छा बढ़ाने में सहायक होते हैं।

मुंह की दुर्गंध दूर करने में सहायक भूख बढ़ाने में सहायक